testtitle

कृष्ण ने राधा से पूछा - ऐसी एक जगह बताओ जहाँ मैं नहीं हूँ ...... राधा ने मुस्कुरा के कहा - बस मेरे नसीब में .... फिर राधा ने कृष्ण से पूछा - हमारा विवाह क्यों नहीं हुआ? कृष्ण ने मुस्कुरा कर कहा - राधे! विवाह के लिये दो लोगों का होना आवश्यक है ....हम तो एक हैं ......

Saturday, May 11, 2013

माँ

 

 
बदल गया माँ होने का अर्थ

कहाँ गया वो सामर्थ्य
?
 
 

देखती थी माँ की गोद के लिये

मचलते हुए भाइयों को


देखती हूँ माँ कि जिम्मेदारियों को


ठेलते हुए भाइयों को ......


कैसे जान लेती थी वो

सबके मन की बात अनकही


आज उसके मन की बात


किसी को जानने की फ़िक्र ही नहीं
......

 
थोड़े में भी जाने कैसे

उसने रखा सबका ख्याल


कृशकाय हुई आज उसका


कोई पूछे दिल का हाल


 
 
ज्यादा की तो चाहत ही नहीं

बस थोड़ा सा दे दो सम्मान


मृग- मारीचिका से मोह में घिर कर


मत करो उस माँ का अपमान


 



उसका सारा समय तुम्हारा

प्रेम समग्र तुम्हारे लिये


मत तरसाओ बूढ़े कानों को


प्यार भरे बोलों के लिये ....

 
 
एक बार बेटा बन कर

देखो धुंधली आँखों को


आज ज़रुरत है तुम्हारी


उसकी कमज़ोर बाँहों को
....

 
 
गोद में सिर रख कर देखो

आज भी सुकून पाओगे


लेने देने के व्यापारी


इसमें भी कुछ पाओगे
.....

 
 
जब अपने बच्चे दुत्कारेंगे

तब उसकी व्यथा समझ पाओगे


चली गयी जो एक बार तो फिर


ढूँढते रह जाओगे
....
 
 

एक बार वो चली गयी तो

कुछ नहीं कर पाओगे
.....

एक बार जो चली गयी तो


बस रोते ही रह जाओगे .....
 

6 comments:

vandana gupta said...

बहुत सुन्दर रचना ...मातृत्व दिवस की बधाई 

Ramakant Singh said...

एक बार वो चली गयी तो

कुछ नहीं कर पाओगे .....

एक बार जो चली गयी तो

बस रोते ही रह जाओगे ....

बदनसीब हैं वो बच्चे जो माँ की आँचल की छाँव को समझ नहीं पाते

डॉ. मोनिका शर्मा said...

सार्थक भाव..... मर्मस्पर्शी रचना

दिगम्बर नासवा said...

सच है ये समय का नही दिलों का बदलाव है ...
माँ जबकि फॉर भी माँ रहती है ...
दिल को छूती रचना ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सच को कहती सुंदर रचना ।

abhi said...

सुन्दर..:)